केदारनाथ धाम में ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम हुआ स्थापित
जल्द ही मोबाइल पर मिलेगी मौसम की जानकारी
आईआईटी कानपुर से लिया गया सहयोग
रुद्रप्रयाग- अब, केदारनाथ में मौसम की पलपल की जानकारी मिलने लगी है। मंदिर के पीछे मेरू-सुमेरू पर्वत श्रृंखला की तलहटी पर ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम (एडब्लसूएस) को स्थापित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रयासों से केदारनाथ में ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम स्थापित किया गया है। उन्होंने आईआईटी कानपुर के प्रो. इंद्रसेन से निरंतर संपर्क कर इस वेदर सिस्टम को स्थापित कराया है। बीते दो दिन से केदारनाथ में तापमान, बारिश की संभावना, आद्रता की जानकारी मिल रही है। अभी मौके पर जाकर मौसम से जुड़े सभी डेटा की रीडिग़ ली जा रही है। लेकिन एक सप्ताह के भीतर केदारपुरी क्षेत्र में मौजूद लोगों के पास केदारनाथ मौसम का पलपल की जानकारी मोबाइल पर भी मिलने लगेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ में ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम स्थापित होने से वहां के मौसम के बारे में सटीक जानकारी मिल सकेगी। साथ ही बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान मिलने से जरूरी व्यवस्थाएं करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही बरसाती सीजन व अन्य मौकों पर केदारनाथ यात्रा के संचालन को लेकर पहले से ही निर्णय लिए जा सकेंगे। इसके अलावा चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों और हेलीकॉप्टर संचालन में भी मदद मिलेगी।