एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू देहरादून
देहरादून//एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू आज उत्तराखंड पहुंची इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होने उत्तराखंड के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में बीजेपी के सभी विधायक मौजूद थे। साथ ही निर्दलीय विधायकों को भी इस बैठक में बुलाया गया था। उन्होंने कहा सभी विधायकों से समर्थन देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा सभी विधायकों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनडीए के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया। देश की आजादी के बाद पहली बार एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया है।