ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलियासोड में बाइक सवार का बेलेंश बिगड़ने से 50 मीटर गहरी खाई में गिरा।
एक्सक्लुसिव
कल्यासोड चौकी के नज़दीक देर साय एक युवक बाइक से बेलेंस बिगड़ने के चलते 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा और खाई में मौजूद पेड़ो में जा फसा स्थानीय लोगो द्वारा दी गयी सूचना पर घटना स्थल पहुची पुलिस एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर युवक को खाई से बाहर निकाला गया ।