देहरादून – विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों के खुलासे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने जांच समिति का गठन किया ।जांच समिति ने 20 दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार करके विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी ।जिसमे जांच समिति द्वारा 2016से 2021 के बीच हुई विधानसभा भर्ती में अनिमियताये पाई गई और सभी भर्तियों को निरस्त करने के लिये कहा गया। जिसे आज विधान सभा अध्यक्ष के द्वारा मीडिया से साझा करके विधानसभा में हुई बैकडोर भर्ती 228 पदों को निरस्त करने के लिये शासन को अनुमोदन भेजा जा रहा है ।
Home उत्तराखण्ड उत्तराखण्ड(ब्रेकिंग न्यूज़) विधानसभा में हुई 228 नियुक्तिया होगी निरस्त । 2016,2020,2021 में हुई सभी...