उत्तराखंड से इस वक़्त की बडी खबर
लोक सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ राकेश कुमार (रि.आईएएस) का इस्तीफ़ा
इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत बताया गया है
24 दिसम्बर 2021 को इस पद पर किया था जॉइन
लगभग डेढ़ साल आयोग के चेयरमैन रहे है राकेश कुमार
चुनौतियों के बीच आयोग की व्यवस्था पटरी पर लाये
सेवा में रहते उत्तराखंड के सख्त अफसरों में होती थी गिनती
डेढ़ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां
पेपर लीक जैसी घटनाओं के बीच पारदर्शी ढंग से 30 परीक्षाएं कराई
लगभग चार हजार अभ्यर्थियों का किया चयन
110 डीपीसी कराकर सैकड़ों के प्रमोशन की राह खोली
इंटरव्यू में कोडिंग व्यवस्था लागू की
केंद्रीय संस्थानों के 300 से ज्यादा एक्सपर्ट्स बुलाये
आयोग में डबल लेयर वाली गोपनीय शाखा स्थापित की
पहली बार इंटेलिजेंस यूनिट स्थापित की
कैंडिडेट्स के लिए ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम स्थापित किया