लगातार हो रही बारिश से रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह गिरे है बोल्डर।

0
709

रुद्रप्रयाग ।जनपद में लगातार हो रही बारिश से रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह गिरे है बोल्डर ।

गौरीकुण्ड  व केदारनाथ  के बीच जंगलचट्टी में पहाड़ी से चट्टान टूटने  से एक घोड़े संचालक की मौके पर ही मौते।

पैदल पड़ाव जंगल चट्टी में पहाड़ से चट्टान टूटने से लोगो मे अफरातफरी, सुबह बारिस होने से सभी घोड़े वाले अपने टेंट में सोये हुए थे ,तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने कई लोगो ने भाग कर जान बचाई,जबकि एक कि मौके पर ही मौत ।घटना सुबह  4 बजे ही बताई जा रही है घटना ।

घोड़ा संचालक विकासखण्ड जखोली के ग्राम कंडाली धनवीर पुत्र शान्तु लाल उम्र 24 वर्ष के रूप पहचान हुई हैं ।

पुलिस द्वारा शव को जंगलचट्टी से सोनप्रयाग कोतवाली  लाया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here