ब्रेकिंग न्यूज़

मसूरी देहरादून मार्ग एल खान के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस में सवार कई लोग घायल मसूरी पुलिस फायर सर्विस 108 एंबुलेंस मौके के लिए रवाना स्थानीय लोग कर रहे हैं रेस्क्यू।

:मसूरी मार्ग पर रोडवेज की बस रविवार खाई में गिरने से कई लोग बुरी तरह से घायल होने की दुःखत जानकारी सामने आई है.बताया जा रहा हैं कि मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर शेरगड़ी के पास यह हुआ हादसा, शुरुआती जानकारी के बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

बस में 30 से ज्यादा सवारियों की सवार रही, उधर घटना की सूचना पाते ही तत्काल आईटीबीपी एवं SDRF और स्थानीय पुलिस खाई में गिरे लोगों को बाहर निकालकर रेस्क्यू किया गया हैं. घायलों को 108 स्वास्थ्य विभाग की टीमें द्वारा मसूरी के उपजिला चिकित्सालय लंढौर में भर्ती करा गया हैं.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खाई में गिरने वाली दुर्घटना की शिकार रोडवेज की बस में 30 से ज्यादा सवारी के होने मि बात सामने आयी. फिलहाल कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है.

फिलहाल रोडवेज की बस खाई में गिरने की कारण पूरी तरह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि इसके 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश खराब मौसम से भी पहाड़ों में आवाजाही में कई समस्याएं बढ़ी है. बताया जा रहा है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. पुलिस और अग्निशमन दल जिला प्रशासन आईईटीबीपी घायलों को रेस्क्यू करने की प्राथमिकता लगे है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here