रुद्रप्रयाग -अकिंता भण्डारी हत्याकांड में कही अनसुलझी गुथीया है जिसे सुलझाने में महीनों लगने वाले है । कल सांय को अकिंता की डेड बॉडी श्रीनगर बेस अस्पताल के मोर्चरी में पहुँच चुकी थी।सुबह अंतिम संस्कार किया जाना माना जा रहा था लेकिन एम्स ऋषिकेश में हुए पीएम रिपोर्ट में प्रथम रिपोर्ट अकिंता के शरीर व घाव व नदी में डूबने की खबर जैसे ही परिवार जनों व लोगो को लगी तो सब आग बबूले हो गए ।

प्रशासन ने लोगो को व परिवार को अंत्येष्टि के लिये मनाने लगे नही जब तक पीएम रिपीट सार्वजनिक नही होती तब तक अंत्येष्टि भी नही होगी ।जिसमे अकिंता के शरीर पर घाव व नदी में डूबने से मौत की प्रथम रिपोर्ट सामने आई है ।

श्रीनगर व पौड़ी में जगह जगह लोगो सड़को पर उतर आए हैं ।और मांग कर रहे कि दोषियों को फांसी की सजा दो व पीएम रिपोर्ट सार्वजनिक करो,पीड़ित परिवार को एक करोड़,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दो की मांग लेकर सड़को पर उतर आए हैं ।जब तक घोषणा नही हो जाती तब तक अकिंता भण्डारी अंत्येष्टि नही होने दी जाएगी। इसी के साथ लोगो सड़को पर जाम लगाए हुए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here