देहरादून
उत्तराखंड की पंचम विधानसभा बजट सत्र आज से होगा शुरू,
बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के घर पर हुई कार्य मंत्रणा की बैठक ,
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के अध्यक्षता में शासकीय आवास आर. 1, यमुना कॉलोनी में हुई बैठक,
सत्र के प्रथम दिन 26 फरवरी महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण होगा,
27 फरवरी बजट प्रस्तुतीकरण व महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा होगी,
28 को फरवरी महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारण होगा,
28 फरवरी को बजट पर सामान्य चर्चा,
29 को विभागवार अनुदानों मांगों पर चर्चा ,
01मार्च को विभागवार मांगों पर चर्चा व पारण ,