आठ वर्षीय बालक को गुलदार ने मार डाला|

0
739

 

बसुकेदार तहसील के बष्टा गांव की घटना से दहशत में लोग

रुद्रप्रयाग। बसुकेदार तहसील के बष्टा गांव में गुलदार ने आठ वर्षीय बच्चे को निवाला बना दिया। बताया जा रहा है कि गांव के पास ही प्राकृतिक जल स्रोत के पास गुलदार ने बालक को मार डाला। खबर मिलते ही प्रशासन, वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां शव को कब्जे लेकर पीएम की कार्रवाही की जा रही है। इधर, घटना से गांव और सम्पूर्ण क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने की गुलदार को नरभक्षी घोषित करते हुए शीघ्र पकड़ने की मांग

जानकारी के अनुसार जखोली विकास खंड के बष्टा गांव में बुधवार को आरुष पुत्र मनमोहन सिंह अपने भाई अभिषेक के साथ गांव के पास ही जल स्रोत में नहाने के लिए गए। गांव के करीब दो सौ मीटर दूर प्राकृतिक जलस्रोत में पहले से ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक आरुष पर हमला कर दिया। साथ में छोटे भाई अभिषेक ने जब अपने सामने घटना देखी तो वह बदहवाश होकर घर की ओर भागा और चिल्लाते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। रोने चिल्लाने की आवाजें सुनते ही पूरा गांव घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा, किंतु जब तक मौके पर गुलदार से आरुष को छुड़ाया जाता तब, तक काफी देर हो गई और गुलदार के हमले में आरुष की मौत हो गई।

घटना की खबर मिलते ही प्रशासन, वन विभाग और पुलिस की टीम गांव पहुंची

घटना की खबर मिलते ही प्रशासन, वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की। उप जिलाधिकारी परमानंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नियमानुसार पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी। गुलदार को पकड़ने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इधर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र बुटोला ने वन विभाग व प्रशासन से तत्काल नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने के साथ ही ग्रामीणों का जीवन सुरक्षित करने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि घटना से पूरे गांव में लोग दहशत में है। ऐसे में गुलदार को तत्काल पकड़ा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here