टिहरी: सात दिवसीय शिविर का समापन कार्यक्रम! पाब में संपन्न

0
1020

आज दिनांक 29 मार्च 2022 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संदीप कुमार के दिशा निर्देशन में ग्राम सभा – पाब के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाब में संपन्न किया गया।

जिसमें ग्राम सभा- पाब के प्रधान श्रीमती मीरा देवी एवं ग्राम सभा – कोटी के प्रधान श्री प्रवीन चौहान ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।इसके पश्चात् कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की गई। स्वयं सेवियों ने भी विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इसके पश्चात ग्राम सभा – पाब के प्रधान श्रीमती मीरा देवी ने स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को राष्ट्र एवं समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना एवं प्रशंसा की ।

इसके पश्चात ग्राम सभा- कोटी के प्रधान श्री प्रवीन चौहान ने समस्त स्वयंसेवकों को स्वच्छता, स्वास्थ्य ,साक्षरता, नशा मुक्ति, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन उन्मूलन आदि के संबंध में स्वयंसेवकों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए। इस कार्यक्रम के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटी के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह , सुरेश कैंतुरा , अर्जुन सिंह चौहान, अमित सिंह पंवार, श्रीमती बिजला देवी, दिनेश सिंह पंवार, अनिल सिंह नेगी के साथ-साथ अनेक ग्रामीण महिलाएं एवं ग्रामीणवासी भी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here