नजीबाबाद: भागूवाल में त्यागी डेंटल क्लिनिक और इम प्लांट सेंटर का हुआ उद्घाटन

0
707

आज नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम भागूवाल मे हवन पूजन कर त्यागी डेंटल क्लिनिक और इम प्लांट सेंटर का किया गया उद्घाटन डॉ एकता त्यागी द्वारा बताया गया कि दातों से संबंधित हर बीमारी का इलाज किया जाएगा जिसमें मशीनों द्वारा आरसीटी, दांत और दाढ़ का कूलना, दाढ़ निकालना ,दांत निकालना, और नए दाढ़ दांत और पूरे जवाड़े लगाने का काम बड़ी तसल्ली बॉक्स किया जाएगा।

त्यागी डेंटल क्लिनिक क्षेत्र में एकमात्र लेडीस क्लिनिक खुला है जिसमें औरतों में बड़ा उत्साह और उल्लास देखने को मिला और उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी क्योंकि क्षेत्र में दातों का लेडीस क्लीनिक ना होने से लेडीस के सामने बड़ी समस्या आती थी क्योंकि वह जेंनस दांतो के डॉक्टर की दुकान पर जाने में भी हिचकती थी जिससे त्यागी डेंटल क्लीनिक खोलने से औरतों को काफी सुविधा मिलेगी। उद्घाटन के समय वहां उपस्थित अनिल, लोकेंद्र, आशीष, अनिल, सुदेश, सुनील, भानु, प्रवेश ,भोली, उषा, निर्मला, और भागूवाल मंडल सह संयोजक दीपक सैनी बीजेपी और एडवोकेट रिहान अंसारी पत्रकार और सभी सम्मानित ग्रामीण मौजूद रहे।


पता -भागूवाला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निकट गहरी सड़क वाली रोड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here