उत्तरकाशी
मोरी में 6 किलो 182 ग्राम चरस के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार,
दीपावली के त्योहार की आड़ में कर रहे थे तस्करी,
मोरी पुलिस द्वारा मुखबिरो की सूचना पर की गई बड़ी कार्यवाही,
त्यूनी, मोताड़ को जाने वाले मार्ग के पास से अंतरराज्यीय गैंग के 02 चरस तस्कर किए गए माल के साथ गिरफ्तार,
आरोपी देवेन्द्र सिंह व ईश्वर सिंह को अल्टो कार से 06 किलो 182 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया,
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मोरी पर NDPS Act 8/20/60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया,
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दीपावली के त्यौहार में पुलिस की व्यस्थता का फायदा उठाकर चरस को मोरी क्षेत्र के गांवो से इकट्ठा कर रोहतक हरियाणा ले जा रहे थे,
अभियुक्त देवेन्द्र पूर्व में भी थाना चिड़गाव, शिमला से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है,
SP उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने चरस की रिकवरी करने वाली टीम की सराहना करते हुए उनके द्वारा टीम को 5000 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,