लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट । नगर पंचायत लालकुआं ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत वार्ड नंबर 1 में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सहयोग लेकर जन जागरूकता अभियान शुरू किया, जिसके तहत नगरवासियों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने, अपने घर एवं आसपास साफ सुथरा रखने, तथा यूजर चार्ज देने के लिए घर घर से परिजनों को जोड़ने का कार्य शुरू किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह एवं अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा द्वारा नगर पंचायत कार्यालय से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर को नीट एंड क्लीन रखने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया, इसके तहत स्वयं सहायता समूह की वार्ड नंबर एक निवासी 4 महिलाओं को वार्ड नंबर 1 का महिला ब्रांड अंबेसडर बनाते हुए उनके साथ घर-घर जाकर नगर वासियों को उक्त अभियान से जोड़ने का कार्य किया। जिसके तहत नगर के प्रत्येक निवासी को जानकारी दी गई कि वह पॉलीथिन का प्रयोग किसी भी हालत में न करें, गीला एवं सूखा कूड़ा को अलग अलग रखें, घर एवं घर के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह स्वच्छ रखें, एवं नगर पंचायत को यूजर चार्ज का भुगतान करें।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि उक्त मुद्दों को लेकर महिला स्वयं सहायता समूह के सहयोग से नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी एवं पर्यावरण मित्र उक्त मुहिम चला रहे हैं। पहले दिन वार्ड नंबर 1 के निवासियों को जागरूक किया गया है, यह अभियान नगर के समस्त वार्डों में चलाया जाएगा। इस मौके पर स्वच्छता से संबंधित नगर वासियों की समस्याएं भी सुनी गई, जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।