लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ कोतवाली निकटवर्ती क्षेत्र में 25 एकड़ कालोनी में 52 वर्षीय व्यक्ति गौरी शंकर की मौत”पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को लिया कब्जे में।
लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र 25 एकड़ कालोनी में स्थानीय सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत परमानेंट कर्मी की हुई अचानक मौत से इलाके फैली सनसनी”लोगों ने दी पुलिस को सूचना।
लालकुआ कोतवाली पुलिस कि जांच के अनुसार मृतक व्यक्ति गौरी शंकर लम्बे समय से चल रहा था बीमार” बीमारी के चलते हुई मौत”पुलिस ने बरामद की मृतक के पास से दवाइयां।
लालकुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर हल्दानी भेजा पोस्टमार्टम को”मृतक व्यक्ति कालोनी में रहता था अकेले”पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी सूचना।