रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के ऊॅंचाई वाले इलाकों व केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश के चलते थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत स्थान खुमेरा और नारायणकोटी के बीच में सड़क का करीब 40 मीटर हिस्सा वाश आउट हो गया है, यहॉं पर केवल पैदल आ जा सकने हेतु मार्ग शेष रह गया है। यहॉं पर एक पुलिया भी थी, जिसके नीचे का हिस्सा भी पूरी तरह से हट गया है। इस मार्ग को सही कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों से आवश्यक समन्वय स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना अगस्त्यमुनि के समीप रुद्रप्रयाग की ओर भी मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, यहॉं पर भी मार्ग को खोले जाने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से प्रयास जारी हैं। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किये गये हैं कि इस स्थल सहित जनपद के अन्य जगहों जहॉं पर हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं व आवाजाही होने में समय लगने की सम्भावना है, ऐसे स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए लोगों को सुरक्षित पार कराये जाने में मदद की जाये।