केदारनाथ//केदार के दरबार में भक्तों का हूजूम उमड़ रहा है.भबाबाक्तों की एक किमी लंबी लाइन देखी जा सकती है.गौरीकुण्ड से रामबाड़ा पैदल मार्ग पर बनी रहती है जाम की स्थिति।रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं जीरो।देश विदेश ने आने वाले केदारनाथ व्यवस्थाओं से ना खुश।बाबा केदार का दर्शन करने में भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.बड़ी संख्या में भक्त बाबा केदार का दर्शन करने रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं.इस बार करीब 14 लाख 70 हजार 886  भक्त बाबा केदार का दर्शन कर चुके हैं.माना जा रहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले केदारनाथ यात्रा का रिकॉर्ड टूट सकता है.। 16 लाख से अधिक भक्तों के केदारनाथ धाम पहुंचने का अनुमान है.।भैया दूज पर केदारनाथ के कपाट बंद होने हैं.ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पिछली यात्रा के सभी रिकार्ड ध्वस्त होंगे.भक्त पैदल, घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी और हवाई सेवा से केदारनाथ की यात्रा कर रहे हैंआठ हेली सेवाएं भी केदारनाथ यात्रा के लिये संचालित हो रही हैं.देश-विदेश से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.बाबा केदार के मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं है.।भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह में दर्शन को फिलहाल रोक दिया गया है।केदारनाथ में भक्तों की अत्यधिक भीड़ होने से नेटवर्क ने भी काम करना किया बन्द।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here