रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम यात्रा हेतु यात्रियों को हैलीकॉप्टर टिकट के झांसे मे लेकर व मोटी रकम ठगने के मामले मे वेस्ट बंगाल से एक अभियुक्त को रुद्रप्रयाग पुलिस ने  गिरफ़्तार किया है गुप्तकाशी थाने पर कोलकाता निवासी दिवेंदु दत्ता ने एक तहरीर दी कि माह मई 2023 में वह जर्मनी से केदारनाथ यात्रा हेतु आये थे और फेसबुक पर केदारनाथ यात्रा हेतु हेलीकॉप्टर से यात्रा करने सम्बन्धी टिकट बुकिंग के लिए विज्ञापन देखा और दिये गये नम्बर पर हेली टिकट के लिए सम्पर्क किया। सम्पर्क स्थापित होने पर उक्त व्यक्ति द्वारा स्वयं को अनिकत उपाध्याय बताते हुए हेली टिकट की बुकिंग के लिए ₹ 48092 अपने खाते मे जमा करवा दिये और जब शिकायत कर्ता गुप्तकाशी हैलीपैड पहुंचे तो कोई टिकट बुक न होने व अपने साथ हुई धोखाधड़ी से आहत होकर थाना गुप्तकाशी पर अभियोग पंजीकृत करवाया गया।
हैलीकॉप्टर टिकट के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह थाना गुप्तकाशी को देकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। विवेचक ने विवेचना में कॉलिंग नम्बर की सीडीआर, बैंक खाते की डिटेल खंगाली गयी। लाभप्रद जानकारी मिलने पर विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त की धर पकड़ हेतु एक टीम गैर प्रान्त रवाना की गयी। पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए एक अभियुक्त अफताब आलम उर्फ इकबाल उर्फ अनिकत उपाध्याय पुत्र अब्दुल अजीज, निवासी विष्णुपुर थाना नकोटि, जिला बेगूसराय, बिहार हाल निवास 3/1 गुलाम जिलानी खान रोड़, तोपसिया थाना तिलजला, कोलकाता, वेस्ट बंगाल को गिरफ्तार किया है साथ ही अभियुक्त से घटना मे प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन,चार चेक बुक, एक फर्जी स्नातक डिग्री, एक पासपोर्ट, आधार कार्ड भी बरामद किए गए है। जिसे सम्बन्धित स्थानीय मा0 न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर गुप्तकाशी लाया गया। उक्त अभियुक्त को जनपद के थाना गुप्तकाशी से सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से इस वर्ष की प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 07 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस की केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि अधिकृत वेबसाइट से ही हैलीकॉप्टर टिकट बुक करें। फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हट्सएप पर हैलीकॉप्टर टिकट के नाम पर आने वाले भ्रामक विज्ञापनों से बचें। हैलीपैड टिकटों के नाम पर आने वाली कॉल्स को इग्नोर करें, अनधिकृत लिंक पर क्लिक न करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here