ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:-:—प्रतीत नगर के होशियारी मंदिर में कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें 51 कलशधारी महिलाओं ने कलश व शोभायात्रा निकाली। प्रथम दिन कथावाचक बृजविहारी महाराज ने गोकर्ण प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञानरूपी दीपक प्रत्येक व्यक्ति में विराजमान है, जो भगवत कथा के ज्ञान के श्रवण से प्राप्त होता है।
प्रतीतनगर के होश्यारी मंदिर में किशोरी कृपा सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। बीना बंगवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी होश्यारी मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और इस भागवत कथा में जनता द्वारा किया गया सहयोग श्रीधाम वृंदावन में आश्रम व मंदिर निर्माण कार्य में लगाया जाएगा।
51 कलशधारी महिलाओं ने शोभायात्रा निकाली। यह कलश शोभायात्रा कथा स्थल से शुरू होकर शिव चैक हनुमान मंदिर होते हुए पुनः कथा स्थल तक पहुंची। प्रथम दिन कथावाचक बृजविहारी महाराज ने गोकर्ण प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञानरूपी दीपक प्रत्येक व्यक्ति में विराजमान है, जो भगवत कथा के ज्ञान के श्रवण से प्राप्त होता है।
इस दौरान गोविंद अधिकारी, ऋषिराम शर्मा, बीना बंगवाल, अनिल डबराल, किशन उनियाल, मंजू पाठक, सरस्वती अधिकारी, कमलेश भंडारी, बबीता रावत, अजय साहू, लक्ष्मी डंगवाल, दुर्गा देवी, लीला शर्मा, भवानी शर्मा, सुनील नेगी, मीना देवी, शोभा बड़ौदा, राम गोपाल, मीना पंत, रेखा और ममता पंत आदि मौजूद रहे।