देहरादून।
आज शनिवार को प्रेमनगर स्थित आईएमए में आयोजित हुई कैडेट्स पीओपी में पीओपी आयोजित होने के दौरान बिना पास के कैडेट्स परेड देखने पहुँचे एक बहरूपिया को मिलिट्री इंटेलिजेन्स द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए युवक के अनुसार वह सीडीएस की तैयारी कर रहा है व परेड देखने का इच्छुक था।

आज सुबह प्रेमनगर में आईएमए में नवयुवाओं को सेना में कमिशनड देने को आयोजित हुई पीओपी परेड के संचालन के दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस(एमआई) को एक युवक संदिग्ध दिखा। जिसकी चेकिंग करने के दौरान एमआई को युवक के पास परेड के लिए कोई भी आधिकारिक पास नही मिला। जिसके एमआई द्वारा उस युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुद्दसर अली (22) पुत्र सैयद मोहम्मद ज़फ़र अली निवासी- पुलिस कॉलोनी, मुग़लसराय चंदौली, उत्तर प्रदेश बताया। युवक के अनुसार वह सीडीएस की तैयारी कर रहा है और आईएमए पासिंग आउट परेड देखने का इच्छुक था,इसलिए वह आज परेड देखने आया था। युवक परेड देखने के लिए आर्मी यूनिफार्म व जूते पहनकर आया था। युवक हाल में डीएल रोड स्थित राधे बॉयज होस्टल में रह रहा है। युवक के फ़ोन की जांच करने पर एमआई को युवक की आर्मी यूनिफार्म में कुछ तस्वीरें भी मिली है।
पकड़े गए युवक को एमआई द्वारा पण्डितवाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है। जिससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here