पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा के बाद अब उत्तराखंड में भी कांग्रेस नेतृत्व की घोषणा करने जा रही हैं।
AICC सूत्रों के मुताबिक़ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष और CLP नेता के नाम की आज शाम या कल तक हो सकती है घोषणा।
प्रदेश अध्यक्ष के साथ एक कार्यकारी अध्यक्ष और CLP नेता के साथ विधानसभा में उप नेता के नाम का ऐलान होने की भी संभावना।
वही पदों पर नेतृत्व की घोषणा में अभी तक हुई देरी को हरीश रावत गलत नहीं मानते हैं रावत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए वो खुद भी हाईकमान के फैसले का टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं। मालूम हो कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद 15 मार्च से खाली है। हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस्तीफा दे चुके हैं। नई विधानसभा के साथ ही कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष का पद भी निष्प्रभावी हो चुका है।