*जिला स्तरीय मिनी काॅन्क्लेव का विकास भवन सभागार में किया गया आयोजन*

*रुद्रप्रयाग में करीब 600 करोड से ज्यादा का होगा निवेश*

*’मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही इन्वेस्टर समिट का प्रभाव रुद्रप्रयाग जनपद में भी’*

*’हाइड्रो प्रोजेक्ट, होम स्टे, सोलर समेत अन्य सेक्टर में जिले को मिलेगा निवेश’*

राज्य के आर्थिक विकास, निवेश प्रोत्साहन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रहे अभियान के तहत गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय मिनी काॅन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत एवं रूद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनपद में आयोजित इंवेस्टर समिट में डेढ दर्जन उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान उनसे उद्यम स्थापित करने में आ रही समस्याओं एवं सुझावों पर भी चर्चा की गई।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कार्यक्रम की शुरूआत में राज्य सरकार द्वारा इंवेस्टर समिट के लिए तैयार प्रस्तावना के संबंध में जानकारी दे कर की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार सभी जिलों के समावेशी विकास के लिए उद्यमों को बढ़ावा दे रही है। जिले में उद्यम एवं रोजगार सृजन के लिए जो भी कार्य किए जाएंगे, उसमें जिला प्रशासन स्तर से उद्यमियों को पूरा सहयोग किया जाएगा। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश ने बताया कि पर्यटन, कृषि, उद्यान, उरेडा, समेत अन्य विभागों की ओर से करीब 160 करोड़ का निवेश जिले में किया जा रहा है, इससे संबंधित एमओयू भी मौके पर हस्ताक्षर किए गए। वहीं जिले में एक हाइड्रो प्रोजेक्ट भी प्रस्तावित है, जिसकी लागत 466 करोड़ रुपये है इसका एमओयू शासन स्तर होना है।
केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने राज्य सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होने से जनपदों में समावेशी विकास की राह खुलेगी। उन्होंने होटल एवं रिजार्ट उद्योग में निवेश करने जा रहे व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि हमारा जनपद आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है, ऐसे में जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं, उन्हें आपदा के मानकों को ध्यान में रखते हुए ही बनाया जाए। साथ ही आधुनिक तकनीकि का प्रयोग भी किया जाए ताकि आपदा की स्थिति में बचाव के सभी रास्ते खुले हों। उन्होंने जिलाधिकारी को श्री केदारनाथ यात्रा पड़ाव में सभी संभावित स्थानों पर पार्किंग निर्माण करवाने के प्रयास करने को भी कहा।
रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी ने जनपद में निवेश करने जा रहे उद्यमियों का स्वागत एवं बधाई देते हुए कहा कि जनपद के युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में उतरने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने वाला बनना होगा। विधायक ने सुझाव देते हुए कहा कि जिले में भारी मात्रा में बुरांश की पैदावार होती है, इसके बेहतरीन उत्पाद तैयार कर दुनियाभर में बेचे जा सकते हैं। वहीं स्थानीय उत्पादों में लिंगड़े का उत्पादन बढ़ा कर बेहतर पैकेजिंक के साथ आर्र्गेनिक प्रोडक्ट के तौर पर बड़़े- बड़े रेस्तरां में बेचा जा सकता है।
काॅन्क्लेव में पहुंचे उद्यमियों ने जिलाधिकारी समेत विधायकों के सामने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि आज भी सभी विभागों में उद्यम से जुड़ी एनओसी हासिल करने में महीनों का समय बीत जाता है। वहीं होटल व्यवसायियों ने होटल निमार्ण एवं सब्सिडी से जुड़ी योजनाएं एमएसएमई से पयर्टन विभाग में हस्तानांतरित होने के चलते आ रही समस्याएं उठाई। कुछ उद्यमियों ने सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद भी बैंकों द्वारा ऋण न लिए जाने एवं सब्सिडी की किस्तें जारी नहीं करने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों द्वारा रखी समस्याओं पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here