जनपद रुद्रप्रयाग के है बुरे हाल पुलिस सोई हुई चोर जागे हुए ।

रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में बीती रात चोरों ने तीन दुकानों में ताले तोड़ बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया, हालांकि तीन दुकानों में से दो दुकानों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ किंतु एक मोबाइल की दुकान से करीब दो लाख के मोबाइल चोरों ने चोरी कर दिए, सुबह पता लगने पर पीड़ित व्यापारियों ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दे दी, जिसके बाद पुलिस टीम इस दुकानों में पूरी घटना की तहकीकात में जुट गई है, जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह पुराने विकास भवन के समीप स्थित शिवम मोबाइल की दुकान में बीती रात चोर ताला तोड़कर अंदर घुसा और वहां से करीब दो लाख रुपये की लागत के मोबाइल चोरी कर दिए गए, व्यापारी शिशुपाल ने बताया कि दुकान से करीब दस महंगे मोबाइल चोरी के गए हैं,

वही शुक्ला शूज विक्रेता और एक अन्य मोबाइल की दुकान में भी ताले तोड़ने के प्रयास किए गए, हालांकि इन दोनों दुकानों में किसी तरह की चोरी नहीं हो पाई है। व्यापारी मनमोहन शुक्ला ने बताया कि सुबह वह जैसे ही दुकान खोलने आए तो अपनी दुकान में लगे शटर के एक तरफ का ताला टूटा मिला,

दूसरी तरफ ताला लगा हुआ था, इसी से सटी एक मोबाइल की दुकान में भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, इसी समय मोबाइल व्यापारी शिशुपाल भी अपनी दुकान में पहुंचे तो उनके दुकान में लगे शटर का एक तरफ का ताला तोड़ दिया गया, जबकि दूसरी तरफ ताला लगा था, किसी तरह चोर शटर के अंदर घुसा और वहां से करीब 10 मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी दोनों व्यापारियों द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस को दी गई जिसके बाद एक इन्वेस्टिगेशन टीम ने मौके का मुआयना किया, पुलिस ने संबंधित मोबाइल दुकान के अंदर का निरीक्षण किया, पुलिस द्वारा घटना की तफ्तीश कर रही है। इधर, घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है, उन्होंने पुलिस से नगर के सभी दुकानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here