देहरादून- उत्तराखंड में शिक्षा महकमे में आज की बड़ी खबर यह है की निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड सीमा जौनसारी को उनके पद से हटाकर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बनाया गया है, जबकि राकेश कुमार कुमार को माध्यमिक शिक्षा का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा रामकृष्ण उनियाल को अपर निदेशक महा निदेशालय विद्यालय शिक्षा से अपर निदेशक महानिदेशालय विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड के पदभार के साथ-साथ निदेशक मध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।शिक्षा महकमे में मंत्रियों को विभाग मिलने से पहले ही बड़े बदलाव किए गए हैं, अब तक निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड का पदभार सीमा जौनसारी के पास था धामी 2.0 की सरकार में शिक्षा विभाग में राकेश कुमार कुंवर को निदेशक माध्यमिक शिक्षा का पद दिया गया है।