- चमोली-ब्रह्मकपाल के समीप निर्माणाधीन पुल अलकनंदा मे समाया,एक मजदूर बहाबद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल के समीप निर्माणाधीन पुल अचानक भरभरा कर अलकनंदा में जा गिरा। हादसे के दौरान पुल पर दो मजदूर कार्य कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मजदूर को बचा लिया गया जबकि दूसरा अलकनंदा के तेज बहाव में बह गया।
एसडीएम कुमकुम जोशी के अनुसार बह गए मजदूर को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।
बदरीनाथ मास्टर प्लान: के तहत -ब्रह्मकपाल बद्रीनाथ के समीप बन रहा एक निर्माणाधीन पुल का ढांचा ढह कर अलकनंदा मे समा गया जिसमें कार्य कर रहा एक मजदूर अलकनंदा की तेज बहाव में बह गया, वहीं एक मजदूर को बचा लिया गया है जिसे ईओ नगर पंचायत बद्रीनाथ सुनील पुरोहित ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है
दरअसल बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल के समीप निर्माणाधीन पुल पर आज दोपहर एक बजे के करीब PWD विभाग के पीआईयू संस्था के मजदूर कार्य कर रहे थे कि अचानक भरभरा कर पुल का ढांचा अलकनंदा में जा गिरा। हादसे के दौरान पुल पर दो मजदूर कार्य कर रहे थे। जिसमे एक मजदूर को बचा लिया गया जबकि दूसरा मजदूर अलकनंदा के तेज लहरों में बह गया, सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ओर बद्रीनाथ पुलिस टीम के साथ मौके पार पहुंची जहां लापता मजदूर की तलाश जारी है,