बाल दिवश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति के तहत स्कूली बच्चों को विशेष भोज परोसा जाएगा ।

आगामी 14 नवम्बर बाल दिवस पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मिड डे मील) के तहत विद्यालयों मे स्कूली नौनिहालों को विशेष भोज परोसा जायेगा, इस बाबत राज्य प्रकोष्ठ से मिले निर्देशों के तहत सभी विद्यालयों को सूचना जारी की गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्त्वाल ने जिले के सभी खण्ड/उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मिड डे मील) योजनान्तर्गत राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पर्वों, स्थानीय पर्वो, विवाह, जन्मदिन आदि समारोहो मे विद्यालयों में विशेष भोज आयोजित किया जाना है,

इस हेतु शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट व्यक्तियों एवं संस्थाओं के अलावा जन समुदाय का सहयोग लिया जाता है अथवा अतिरिक्त पोषण दिया जाता है। विशेष भोज में दाल चावल सब्जी, सलाद, छोले, चावल के अलावा अन्य व्यंजन जैसे मिष्ठान, हलवा, खीर, स्थानीय व्यंजन, फल, रसगुल्ला आदि पौष्टिक खाद्य पदार्थों का उपयोग बच्चों को कराया जायेगा। उन्होने बताया कि आगामी 14 नवम्बर बाल दिवस के दिन स्कूलों में पी0एम0 पोषित योजनान्तर्गत नौनिहालों को विशेष भोज परोसा जायेगा, श्री बर्त्वाल ने बताया कि इससे जहां छात्र उपस्थिति में वृद्वि होगी वहीं समुदाय का दृश्टिकोण विद्यालयों के प्रति सकारात्मक होगा और अपनत्व की भावना जागृत होगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उप शिक्षा अधिकारियों से यह भी कहा कि गूगल मीट के जरिये अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती के द्वारा भी बाल दिवस पर विशेष भोज आयोजित करने के निर्देश दिए है लिहाजा सभी विद्यालयों को बाल दिवस पर आयोजित विशेष भोज आयोजित करने के लिए सूचना जारी कर दे साथ ही इस कार्यक्रम के फोटो ग्राफ एवं सूचना ब्लॉकवार संकलित कर जिला प्रकोष्ठ को उपलब्ध कराएं, उन्होने पी0एम0 पोशण योजना से आच्छादित सभी इण्टर कॉलेज, हाई स्कूलो, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों को भी बाल दिवस पर विद्यालयों में अनिवार्य रूप से विशेष भोज तैयार करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here