रुद्रप्रयाग:रुद्रप्रयाग जिले में शराब के ठेके वालो की मिलीभगत बेरोजगारों से लगातर अवैध शराब की तश्करी करवाई जा रही है ।लेकिन पुलिस व आबकारी विभाग इन ठेके वालो के ऊपर कोई कारवाई नही कर रही है जिन ठेकों की शराब ये लोग तश्करी कर रहे हैंउनके नाम पुलिस कभी उजागर नही करती है केवल खानापूर्ति के लिए शराब तश्कर को पकड़ा जाता है और छोड़ दिया जाता है फिर भी मुखबीर के आधार पर रुद्रप्रयाग पुलिस लगतार धरपक्कड़ करती आ रही है ।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवैध शराब तस्करी की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने व शराब तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में चौकी घोलतीर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति राजपाल पुत्र विजय निवासी सिद्धसौड़ तहसील जखोली जिला रुद्रप्रयाग को अवैध अंग्रेजी 52 पव्वे (क्वार्टर) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।