उत्तखण्ड के चारधाम यात्रा पर आये रिकार्ड तोड़े यात्री,अब तक 3672780 यात्री पहुंच चुके हैं धाम में ।

0
307

रुद्रप्रयाग । उत्तराखण्ड के चारधामों में विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष देश विदेश से आये यात्रियों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़े है ।इस वर्ष अबतक चारो धामो में 3672780 दर्शन कर चुके है

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई 26 सितंबर शाम तक 1388290

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 26 सितंबर शायं तक 1275421
(हेलीकॉप्टर से पहुंचे 114828 तीर्थयात्री भी शामिल)

3-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 26 सितंबर तक 445460

4-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 सितंबर तक 563508
( भारी बारिश के कारण प्रशासन द्वारा 25 -26 सितंबर यात्रा रोकी गयी थी। )

• 26 सितंबर तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 2663711

• 26 सितंबर तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 1008968

26 सितंबर शाम तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 3672679
( छत्तीस लाख बहत्तर हजार छ: सौ उनासी )

• श्री हेमकुंट साहिब- लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अब अब तक 216715

• चार धाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं। लेकिन कई स्थानों पर आंशिक भूस्खलन जोन में यातायात प्रभावित ‌।
ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सम्राट होटल के पास बाधित ।
• श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ एवं श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम में हल्की बारिश के बाद मौसम सामान्य।
• बदरीनाथ राजमार्ग सुचारू है।
• केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आज प्रात: से कुंड( गुप्तकाशी ) में बाधित है। शीघ्र सुचारू होने की संभावना।
• यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल्यायी नामक स्थान पर बाधित है शीघ्र सुचारू किया जा रहा है।

• गंगोत्री राजमार्ग सुचारू हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here