देहरादून।। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व डॉ हरक सिंह की हुई मुलाकात ।
दोनों की मुलाकात के राजनीति गिलायरो में चर्चा
आखिर डॉ हरक सिंह रावत ने गुपचुप तरीके से क्यों कि मुलाकात ।राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ भी कहना हमेशा अप्रत्याशित रहता है आपको बता दें कल ऐसी ही एक चौकाने वाली खबर सामने आई जहां महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के लिए हरक सिंह रावत आये ।
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास से सुबह 7:30 बजे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बाहर निकले।बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत मुख्य दरवाजे की जगह रसोई घर के दरवाजे से बाहर निकले और बिना किसी से बात किए बगैर चुपचाप गाड़ी में बैठकर निकल गए हरक की गुपचुप मुलाकात से सियासी सरगर्मियां तेज हो चुके हैं।सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह ने दोहराया कि उनका भाजपा छोड़ने का कोई इरादा नहीं था 1 घंटे की इस मुलाकात को सियासी जानकार सामान्य नहीं मान रहे हैं।इस विषय पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने भी चुप्पी साध रखी है। हरक सिंह रावत को उत्तराखंड की राजनीति में एक कद्दावर नेता माना जाता है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पूर्व हरक सिंह रावत ने कांग्रेस जॉइन की एवं उनकी बहू अनुकृति गुसाई ने लैंसडाउन से चुनाव भी लड़ा हालांकि सफलता उनके हाथ नहीं लगी।