हेमकुंड -14 सितंबर को भारत पाकिस्तान बोर्डर से अटारी में पहुंचे और कल गोविंदघाट से घंगरिया पहुंचे, और आज घंगरिय से हेमकुंड साहिब पहुंचे,इस साल कोरॉना काल के बाद इस साल रिकॉर्ड तोड़ सिक्ख यात्री हेमकुंड साहिब पहुंच चुके हैं,
हेमकुंड साहिब 15225 फीट की ऊंचाई पार सिक्खों का सबसे ऊंचा और पवित्र तीर्थ स्थल हैं यहां प्र सिक्खों के दसवें ऑर अंतिम गुरू गुरू गोविंद सिंह ने पूर्व जन्म में तपस्या की थी, पाकिस्तान से आए जत्थे ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर दरबार साहिब में मत्था टेका , वाहेगुरु को याद किया और इस रमणीक स्थान को देखते ही रास्ते की सभी थकान मिट गई और हेमकुंड साहिब को देख गदगद हो गए, 19किमी खड़ी चढ़ाई में पग पग पर आस्था की परीक्षा ली।