उत्तराखंड के जाने-माने फोटोग्राफर मुकेश खुगसाल ने एक बार फिर उत्तराखंड की संस्कृति को चित्रों के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित करने का प्रयास किया है। मुकेश ने कनाडा के रेड डीर ऐल्बर्टा में आयोजित एक प्रदर्शनी ‘मीट द स्ट्रीट फेस्टिवल’ में प्रतिभाग किया। आयोजन सेंट्रल अल्बर्टा इंडो कैनेडियन एसोसिएशन व पार्क सिटी डेंटल क्लीनिक के सहयोग से किया गया था। प्रदर्शनी में कई कलाकारों, सरकारों, सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया था। मूल रूप से पौड़ी जिले के निवासी मुकेश खुगसाल ने इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही नंदा राजजात सहित कई सांस्कृतिक धरोहरों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया। मुकेश खुगसाल इससे पहले भी भारत के अनेक राज्यों में और न्यूजीलैंड व कनाडा जैसे देशों में उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता व संस्कृति को छाया चित्रों के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित कर चुके हैं।