8वीं कक्षा के छात्र भरत में ऐसी प्रतिभा,सब जगह हो रही तारीफ।

0
769

भारत के गांवो में छुपी हुई प्रतिभायें समय – समय पर अपनी
प्रतिभावों से सबका ध्यान अपनी ओर आर्कषित करती रहती है। ऐसा ही एक कारनामा करके दिखाया है। राजस्थान के बाडमेर जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8वी कक्षा के छात्र भरत जोनल ने ऐसा यंत्र ( एटीएम मशीन) बना डाली है। जिसकी तारीफ सब जगह हो रही है इस छात्र की प्रतिभा का लोहा सभी लोग मान रह हैं।
राजस्थान बाड़मेर जिले के छोटे से गांव हड़वा के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत 8वीं कक्षा के छात्र भरत ने छोटा-छोटा सामान इकट्ठा कर और उससे अपने हाथों से एक-एक पुर्जे को जोड़कर एक एटीएम मशीन बना दी जो कुछ हद तक ठीक उसी प्रकार काम करती है जैसे बैंकों की एटीएम मशीनें काम करती है। वाकई ऐसी प्रतिभाओं को हौसला अफजाई की जरूरत है ये आगे बढ़कर इस क्षेत्र और देश का
नाम रोशन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here