हेमकुंड साहिब में बर्फबारी जारी, 10 अक्टूबर को बंद होंगे कपाट।

0
716

बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं. इसी बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा साहिब ट्रस्ट(Hemkund Sahib Gurdwara Sahib Trust) ने हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की तिथि भी घोषित(Hemkund Sahib closing date) कर दी है. इस बार 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होंगे।

चमोली: हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है. इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद होंगे. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा साहिब ट्रस्ट ने ये बात कही है. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया अक्टूबर माह से धाम में बर्फ़बारी शुरू होने लगती है. जिसके कारण अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह के बीच हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी जाती है।

इस वर्ष भी आगामी 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट आम श्रदालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने तीर्थयात्रियों से 10 अक्टूबर से पहले मत्था टेकने के लिए हेमकुंड आने वाले श्रदालुओ से अपील की है। अब तक हेमकुंड साहिब मे 2 लाख 18हजार श्रदालु मत्था टेक चुके हैं.
ऊंचाई वाले स्थानों में मौसम खराब होने के बाद लगातार बर्फबारी हो रही है। इस वर्ष 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे।

15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में दो इंच तक बर्फ जमी हुई है। यहां आए यात्री और पर्यटक इस खूबसूरत नजारा को देख अभिभूत हो रहे हैं। ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। रात के समय यहां का तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है। सिख श्रद्धालु कड़ाके की ठंड में ही पवित्र सरोवर में डुबकी लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here