अकिंता की आत्मा की शांति के लिये महिलाओ द्वारा तिलवाडा बाजार में निकाला गया केंडिल ।
रुद्रप्रयाग – एक और गढ़वाल की जनता श्रीनगर मोर्चरी के बाहर अकिंता भण्डारी के लिये इंसाफ मांग रही है ।और अकिंता कि अंत्येष्टि होने नही दे रहे है ।सुरक्षा व्यवस्था में पौड़ी जिला प्रशासन के हाथ पांव फुले हुए है । वही अब गांव गली में भी अकिंता के लिये सरकार से महिला ,युवा,बुजुर्ग अब सड़को पर उतर कर न्याय मांग रहे हैं ।
जब तक अकिंता भण्डारी को न्याय नही मिलता तब तक इंसाफ के लिये सड़को पर जनता उतरती रहेगी ।तिलवाडा बाजार में महिला, युवाओ,बुजुर्ग लोगो ने केंडिल मार्च करके अकिंता भण्डारी की आत्मा की शांति के लिये प्राथना व मोन जलूस निकाला ।महिलाओ का साफ तौर पर कहना है जब हम लोग अपने ही उत्तराखण्ड में सुरक्षित नही है तो कहा सुरक्षित रहेंगे ।
क्या हमारे शहीदों ,माता और बहिनो ने उत्तराखण्ड इसी के लिये मंगा था । क्या हमारी आबरू लूटने के लिये बाहरी लोगों को यंहा बसाया जा रहा है ।जब तक अकिंता के हत्यारों को फांसी नही मिल जाती तब तक सड़को पर लड़ाई लड़ी जाएगी ।