रुद्रप्रयाग के राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिव सिंह पंवार व महामन्त्री बने लखपत सिंह लिंगवाल ।।
रुद्रप्रयाग । जनपद रुद्रप्रयाग के राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का आज तिलवाडा ,सुमाड़ी में अष्टम त्रैवार्षिक महाधिवेश आहूत किया गया था । जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में केदारनाथ विधायिका श्रीमती शैला रानी रावत ,विशिष्ट अतिथि संजू जगवाण अध्यक्ष नगर पंचायत तिलवाडा अतिविशिष्ट रघुवीर सिंह पुंडीर व ठाकुर सिंह डसीला ने प्रतिभाग किया ।
अष्टम त्रैवार्षिक अधिवेशन को सत्रों में सम्पन्न किया गया ।जिसमें पहले सत्र में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी ,शिक्षा के प्रचार प्रसार एवं समस्याओ पर चर्चा परिचर्चा हुई ।विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत ने प्रथम चरण में शिक्षा के स्तर से लेकर अध्यापक की समाज के लिये उपयोगी भूमिका के सम्बंध में ,शिक्षा स्तर पर विस्तार से चर्चा कर के अधिवेशन को सम्बोधित किया । शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रांतीय अध्यक्ष व महामंत्री ने भी अपने अपने विचारों से सभी को सम्बोधित किया ।
अष्टम त्रैवार्षिक महाधिवेश के प्रथम सत्र में निवर्तमान अध्यक्ष ने भी शिक्षा जगत में हो रहे नए नए सुधारो व शिक्षको के सामने आ रही समस्याओ से भी अधिवेशन को अवगत कराया गया है ।निवर्तमान अध्यक्ष ने प्रथम सत्र अंतिम क्षणों में अपनी निवर्तमान कार्यकारणी को भंग किया गया ओर नवीन कार्यकारिणी को प्रस्तावित किया गया जिसके साथ ही अष्टम त्रैवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ ।
अष्टम त्रैवार्षिक महाधिवेश के दुतीय सत्र में नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन पर चर्चा व परिचर्चा हुई जिसमें प्रांतीय पर्वेक्षक व निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्वाचन से सम्बंधित जानकरी के साथ निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गयी ।जिसमे अध्यक्ष पद पर बोटिंग द्वारा निर्वाचन किया गया और शेष पदों पर निर्विरोध चुनाव किया गया ।जिसमें 134 शिक्षक डेलिकेटो द्वारा निर्वाचन में अपने मतो का प्रयोग किया गया।
जनपद रुद्रप्रयाग की राजकीय जूनियर हाईस्कूल संघ के जिलाध्यक्ष शिव सिंह पंवार ,महामंत्री लखपत सिंह लिंगवाल,उपाध्यक्ष कुशला नन्द वाशिष्ठ ,कोषाध्यक्ष सुंदर लाल व संगठन मंत्री राकेश असवाल को निर्वाचित घोषित किया गया ।