हल्द्वानी (नैनीताल)-
नैनीताल जनपद के हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बड़ा एक्शन लिया है एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी दीपा जोशी समेत दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है बताया जा रहा है इनके खिलाफ लंबे समय से मिल रही शिकायतों के चलते एसएसपी ने यह बड़ी कार्रवाई की है। इस बड़े एक्शन के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सस्पेंड होने वाले सिपाहियों में एक एंटी ह्यूमन दस्ते में और दूसरा सिपाही भीमताल थाने में तैनात होना बताया जा रहा है।एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को तत्परता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं।