रुद्रप्रयाग : आज सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को पीटता जा रहा है व अन्य लोग भी इस वीडियो में देखे जा सकते हैं।
उक्त वीडियो का जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ कस्बे का होना पाया गया। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति जिसकी अन्य व्यक्ति द्वारा पिटाई की जा रही है, उक्त व्यक्ति साथ हो रही पिटाई व अभद्रता की शिकायत पुलिस के पास नहीं की गयी। पुलिस ने वीडिओ का संज्ञान लेकर इस घटनाक्रम में शामिल व्यक्तियों का चिन्हीकरण एवं पहचान की गयी एवं घटनाक्रम की जानकारी ली गई।
उक्त वीडियो से सम्बन्धित वर्णित घटनाक्रम इस प्रकार से है कि चार युवकों का समूह जो कि अपनी मजदूरी इत्यादि के उपरान्त कस्बा ऊखीमठ क्षेत्र में जा रहे थे, इतने में दूसरे पक्ष से सम्बन्धित दो व्यक्ति भी कहीं से आ रहे थे, इन दोनों पक्षों में आपसी कहा सुनी होने के बाद आपस में झगड़ा हो गया, जिसका कि वीडियो वायरल हो गया था। मामले में
जनपद की थाना ऊखीमठ पुलिस के स्तर से पूछताछ की गयी और इन लोगों की जानकारी जुटाई गयी।
इन दोनों पक्षों को पुलिस के स्तर से थाने लाकर पूछताछ की गयी तो दोनों पक्षों का यही कथन है कि देर रात्रि को उनके मध्य आपस में लड़ाई-झगड़ा हो गया था, जिसके कसूरवार दोनों पक्ष के लोग हैं, वे रात्रि के समय अपने कार्य इत्यादि को निबटाने के बाद नशे में थे और नशे में रहने के कारण ही उनके मध्य वाद-विवाद हुआ है।इन व्यक्तियों में से जो व्यक्ति वीडियो में पिटते हुए दिख रहा है, उसके स्तर से भी वीडियो के बनने से पहले दूसरे पक्ष के व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी थी, रास्ते में हो हल्ला होने के कारण किसी के द्वारा उक्त घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया।
दोनों पक्ष एक-दूसरे के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं। तथा उनके द्वारा किये गये इस कृत्य के लिए क्षमा याचना की गयी है।
चूंकि दोनों पक्ष एक-दूसरे के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं, परन्तु इनके द्वारा शान्ति भंग कर उपद्रव मचाया गया है, जिस पर थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा पक्ष-1
– संदीप सिंह पुत्र श्री गुरुशेर सिंह निवासी फिरोजपुर, थाना भैला, जिला रोपड़ पंजाब, हाल सुपरवाईजर जीएससीओ टनल, ऊखीमठ
, परमवीर सिंह पुत्र श्री सुखवेन्द्र सिंह, निवासी हाउस नम्बर 375, फेज 3ए,मोहाली, थाना मटौर, हाल ऊखीमठ।
दूसरे पक्ष
कन्हैया कुमार पुत्र श्री शिव प्रसाद, निवासी बैतिया, बिहार हाल ऊखीमठ
, नीतीश कुमार पुत्र श्री लल्लन चौधरी, निवासी बैतिया, बिहार हाल ऊखीमठ
,बाबूराम चौधरी पुत्र श्री किशुन चौधरी, निवासी बैतिया, बिहार हाल ऊखीमठ
,समीम पुत्र यूनुस निवासी बैतिया, बिहार हाल ऊखीमठ
इनके सभी के विरुद्ध शान्ति भंग करने के कारण धारा 107/116 द0प्र0सं0 की कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट सक्षम मा0 न्यायालय में भेजी गयी है तथा पुलिस अधिनियम के तहत भी चालानी कार्यवाही की गयी है। थाना ऊखीमठ पुलिस के स्तर से इन सभी व्यक्तियों का पहले से ही पुलिस सत्यापन भी किया गया है।ये चारों मजदूरी का कार्य करते हैं।
पुलिस के स्तर से इस प्रकार से अशान्ति फैलाने वाले लोगों के प्रति आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है, तथा इस प्रकार के कृत्य न करने हेतु सख्त चेतावनी भी दी गयी है। पहाडों की शान्त वादियों में इस प्रकार का व्यवहार किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है