रुद्रप्रयाग ।।अवैध शराब की धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सेंट्रो कार वाहन संख्या UA07C6091 से 04 पेटी सोलमेट व्हिस्की, 01 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की व 03 पेटी बियर कैन बरामद की गयी। वाहन चालक ध्रुव सिंह पुत्र श्री उम्मेद सिंह ग्राम भुनका, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।
अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का निरन्तर अभियान जारी है।