- अपराध के घटित होने की सूचना समय से प्रसारित ना कर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कंट्रोल रूम में नियुक्त पुलिसकर्मी को किया निलंबित ।
- सभी अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ।
आज दिनांक 02-06-2021 की प्रातः पुलिस कन्ट्रोल रुम को सूचना प्राप्त हुयी कि स्विफ्ट डिजायर वाहन में सवार 02 लड़के लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास से एक लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गये है। उक्त सूचना के प्राप्त होने के पश्चात कन्ट्रोल रुम में नियुक्त कॉ0 बाबू राम भास्कर द्वारा न ही समय से उक्त सूचना से सम्बन्धित थानो को अवगत कराया गया और ना ही उक्त सूचना समय से उच्चाधिकारीगणो को दी गयी । जिससे समबन्धित थाना क्षेत्रो में संधिक्त वाहनो की चैकिंग प्रारम्भ करने में अनावश्यक विलम्ब हुआ। आरक्षी द्वारा अपने कर्तव्यो के दौरान बरती गयी लापरवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा तत्काल उक्त आरक्षी को निलम्बित किया गया है।