पटवारी पेपर प्रकरण में अब तक 12 अभियुक्ति हुए गिरफतार।
पटवारी पेपर प्रकरण से जुड़ी हर परत उधेड़ने के लिए एसआईटी की दौड़भाग लगातार जारी।
प्रकरण में एसआईटी ने की बारहवीं गिरफ्तारी, रिटायर शिक्षक को हरिद्वार से दबोचा।
अभियुक्त अभय राम के कब्जे से एसआईटी ने बरामद की ₹2,00,000/- की नगदी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में पटवारी पेपर लीक घोटाले में कई नए नाम उजागर हो रहे हैं मामले की जांच कर रही एसआईटी ने लक्सर के रहने वाले रिटायर्ड टीचर को गिरफ्तार किया है अभयराम नाम के आरोपी टीचर पर दर्जनभर अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करने के लिए बनाए गए सेंटर तक ले जाने का आरोप है पुलिस को अभयराम के पास से दो लाख रुपए कैश कुछ अभ्यर्थियों की मार्कशीट और चेक बरामद हुए हैं पेपर लीक घोटाले में अब तक कुल 12 गिरफ्तारियां हो चुकी है और आगे भी ये सिलसिला जारी रह सकता है
एसआईटी इंचार्ज रेखा यादव का कहना है कि पटवारी पेपर लीक घोटाले में अब तक 12 गिरफ्तारियां हो चुकी है एसआईटी द्वारा रिटायर टीचर अभयराम को गिरफ्तार किया गया है जो हरिद्वार के लक्सर के रहने वाले हैं अपने रिश्तेदार के माध्यम से पेपर लीक करने वालों के संपर्क में आए इनके द्वारा बच्चों को सेंटर पर लाया गया पूछताछ में इनके द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया इनके पास से दो लाख रुपए कैश कुछ अभ्यर्थियों की मार्कशीट और चेक बरामद हुए हैं कुछ लोगों से पूछताछ जारी है जल्द ही और गिरफ्तारी की जाएगी