भारतीय सेना की वर्दी पहनकर अपने को भारतीय सेना में कार्यरत होने का झांसा देकर लोगो से ठगी करने वाले युवक को रुद्रप्रयाग पुलिस ने  किया गिरफ्तार ।

0
1405

 

रुद्रप्रयाग ।लम्बे समय से रुद्रप्रयाग क्षेत्र में  युवक आर्मी की वर्दी पहने हुए नकली आर्मी बन कर लोगो से ठगी करता हुआ आ रहा था।कई लोगो द्वारा छोटी मोटी रकम ले कर पर्स छूटना या अन्य कई बहाने बनाकर लोगो को ठग लेता था ।आर्मी जवान होने के नाते  लोग भी इमोशनल हो जाते थे।और पैसे लेकर वंहा से रफूचक्कर हो जाता । हमेशा ही अलग अलग लोगो से मिला कर  ठगी करने का नए नए पैतरे अपनाया करता था । रुद्रपयाग बायपास पर भी एक होटल व्यवसाय कर्ता से सेना की वर्दी पहनकर आर्मी केंटीन से सस्ता सामान लेने के नाम पर उनको भी अपनी ठगी का शिकार बना दिया।यही नही वह होटल व्यवसाय की बाईक ले कर भी गायब हो गया ।होटल के मालिक सुरेंद्र सिंह द्वारा उस नकली आर्मी युवक की खोजबीन करने पर पता नही चला तो उन्होंने
11 दिसम्बर 2022 को शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम छानी, तहसील पैठाणी, जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी जवाड़ी बाईपास द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आकर शिकायत की गयी थी कि आर्मी की वर्दी पहने एक अज्ञात युवक उनके होटल पर खाना खाने आया व इसी दौरान उसने अपने आप को भारतीय सेना में होने का भरोसा दिलाकर आर्मी कैन्टीन से सस्ता सामान दिलाने का झांसा देकर उनकी मोटर साइकिल यूके 12 सी 1250 एफ जेड व 3000 रुपये लेकर रफूचक्कर हो गया है। काफी समय व्यतीत होने के बाद भी वापस नहीं आया है।
शिकायत के आधार पर तत्काल कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 48/2022 धारा 419, 420, 406, 171 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुये वरिष्ठ अधिकारयों एवं जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गयी। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा आर्मी वर्दी पहने उक्त व्यक्ति की धरपकड़ के लिये पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति जो कि आर्मी की वर्दी पहने था को उसके द्वारा ले जायी गयी मोटर साइकिल सहित स्थान लंगासू, थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोली से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि वह आर्मी की वर्दी धारण कर नकली फौजी बनकर लोगों को आर्मी में होने का झांसा देकर उनका विश्वास हासिल कर लोगों से ठगी कर लेता है और इसी प्रकार से उसने रुद्रप्रयाग में उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। पूर्व में भी वह जनपद टिहरी व जनपद चमोली में इस प्रकार की घटनाओं को अन्जाम दे चुका है। सम्बन्धित जनपदों से इसका आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर उक्त अभियुक्त जनपद टिहरी से चोरी के मामले में व जनपद चमोली से छेड़खानी एवं पोक्सो के मामले में जेल भी जा चुका है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त हिमांशु नेगी पुत्र श्री संजय सिंह नेगी निवासी बैंरागना मण्डल थाना गोपेश्वर जिला चमोली (उम्र 22 वर्ष)को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here