रुद्रप्रयाग – विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा दिनों अपने चरम पर है. ऐसे में यात्रा पड़ावों में चोर भी सक्रिय हो गए हैं. ये चोर लाइन में लगे यात्रियों और यात्रा पड़ावों में लगे टेंटों को ब्लेड से काटकर मोबाइल चोरी कर रहे हैं. मोबाइल चोरी की घटनाओं पर पुलिस भी अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. यात्रा पड़ावों में हो रही चोरी की घटनाओं से देवभूमि भी शर्मशार हो रही है.बता दें कि केदारनाथ यात्रा के शुरूआती पड़ाव से ही चोर तीर्थयात्रियों को लूटना शुरू कर रहे हैं. यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग में शटल सेवा वाहन को लेकर तीर्थयात्रियों की लंबी कतार लगी रहती है. जबकि, यहीं से यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए छोड़ा जाता है. यहां पर पुलिस का बैरियर भी लगा है. साथ ही यहीं पर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन भी होते हैं. ऐसे में चोर केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सोनप्रयाग से ही मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
बताया ये भी जा रहा है कि केदारनाथ यात्रा के शुरू होने से अब तक यात्रियों के सैकड़ों मोबाइल चोरी हो गए हैं. जिनकी शिकायतें राजस्व उप निरीक्षक से लेकर पुलिस से की गई है, लेकिन राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन यात्रियों के मोबाइल ढूंढने में लापरवाही दिखा रहा है. जिस कारण मोबाइल चोर सक्रिय होकर घूम रहे हैं.
यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक मोबाइल चोर सक्रिय होकर घूम रहे हैं, जिन पर पुलिस की कोई नजर नहीं है. ऐसे में ये बेस कैंप, छानी कैंप और केदारनाथ धाम में टेंट लगाकर रोजगार कर रहे टेंट संचालकों के टेंटों में रात्रि के समय यात्रियों के मोबाइल चोरी कर रहे हैं.
केदारनाथ में जीएमवीएन के स्वागत मैनेजर एमएस फर्स्वाण ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों में मोबाइल चोर सिरदर्द बने हुए हैं. ये चोर रात के समय टेंटों को ब्लेड से काटकर मोबाइल चोरी कर रहे हैं।
केदारनाथ धाम में प्राइवेट टेंटों को काटकर चोरों ने फोन चोरी किए. जबकि, ललित राम दास महाराज के आश्रम में भी मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. केदारनाथ धाम में आपदा के बाद से रह रहे बाबा ललित राम दास महाराज ने बताया कि इस प्रकार के अनैतिक कार्य से पूरी देवभूमि बदनाम हो रही है. चोरी की घटना की शिकायत राजस्व उप निरीक्षक केदारनाथ से की गई है.
वहीं पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग विशाखा भदाणे ने कहा कि
केदारनाथ यात्रा पड़ावों में मोबाइल चोरी की शिकायत पर त्वरित एक्शन लेकर चोरी हुए मोबाइलों की ढूंढखोज की जा रही है. साथ ही चोरों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here