रुद्रप्रयाग ।। चारधाम यात्रा अवधि में सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन कर हुड़दंग करने, गन्दगी फैलाने व धाम की पवित्रता भंग करने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस के स्तर से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। केदारनाथ धाम यात्रा के पड़ाव गुप्तकाशी थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थान पर हुक्काबाजी कर रहे 02 युवकों पर पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स की नजर पड़ी, उनके द्वारा अपना वाहन रोककर इनसे यहां पर हुक्काबाजी करने का कारण पूछा तो ये युवक माफी मांगने लगे। इनके सम्बन्ध में स्थानीय लोगों द्वारा भी इनसे वहां पर हुक्का न पीने की सलाह को इनके द्वारा अनसुना कर दिया गया था।पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के निर्देशन में थाना गुप्तकाशी पुलिस के स्तर से इनका उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया व इनका हुक्का भी जब्त किया गया। पुलिस के स्तर से इनको सख्त चेतावनी देकर इनके गन्तवव्य के लिए भेजा गया।
अब तक जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से मिशन मर्यादा के तहत दिनांक 29.04.2023 से आज तक उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत 66 व कोटपा अधिनियम के तहत 36 व्यक्तियों का चालान कर कुल 102 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 26,050 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here