4 जून को अलमस गांव में खेत मे काम करते वक्त हुई थी दुर्घटना
नई टिहरी, 6 जून (स. ह.) : जौनपुर ब्लॉक के अलमस गांव में खेत में काम करते वक्त बिजली का तार टूटने से दादा और पोते की कंरट लगने से हुई मौत के मामले में विधुत विभाग ने एक जेई को निलंबित कर दिया गया। मामले में प्रथम दृष्टि जेई की लापरवाही सामने आई है।
विधुत विभाग की जांच रिपोर्ट में मिला कि खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन का तार बहुत नीचे की ओर झुका हुआ था। बिजली के पोल पर लगा पिन इंसुलेटर टूटी हुई थी। विभाग ने अवर अभियंता को थत्यूड़ से हटाकर विद्युत वितरण खंड कार्यालय नई टिहरी अटैच कर दिया गया है। बता दें कि अलमस गांव में चार जून को खेत में काम करते वक्त बिजली का तार टूटने से गिरीश पुंडीर (22) पुत्र कृति सिंह और उसके दादा कुंवर सिंह (68) की दर्दनाक मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि खेतों के ऊपर 11 केवी विद्युत लाइन के तार झूल रहे है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ऊर्जा निगम के अधिकारियों को ग्राम प्रधान नागेंद्र लेखवार ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बावजूद झूलते तारों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। जिस कारण यह हादसा हुआ। घटना की जांच के लिए ऊर्जा निगम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता डीएस खाती ने बताया कि खेत में बिजली का तार टूटने के मामले में प्रथम दृष्टया जेई की लापरवाही सामने आई है। इसलिए थत्यूड़ क्षेत्र के जेई सूरत सिंह गुसाईं को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।