रुद्रप्रयाग। पुलिस की एसओजी की टीम ने 4.71 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
हरिद्वार के दो लोगों से पुलिस ने पकड़ी 4.71 ग्राम स्मैक
ड्रग्स फ्री देवभूमि के सपने को साकार करने के उद्देश्य से जनपद को नशा मुक्त कराने को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। ताकि जनपद में बढ़ते नशे पर अंकुश लगाया जा सके। इसी कड़ी में जनपद की एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल पर सवार तालिम निवासी चानचक, सिकंदरपुर, भैसवाल, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार एवं नदीम निवासी ग्राम बढेड़ी, बुजुर्ग, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार से क्रमशः 3.18 ग्राम व 1.53 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। वहीं नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है।