रुद्रप्रयाग ।।हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर ठगी होने पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया अभियोग पंजीकृत*शिकायत कर्ता वरुण सूद पुत्र स्वरूप किशन सूद निवासी अंकूर निवास नियर अली मंजिल थाना ढली जिला शिमला हिमाचल प्रदेश ने थाना गुप्तकाशी पर शिकायत दी गयी कि वे अपने साथियों के साथ श्री केदारनाथ धाम के यात्रा लिए आये थे। गुप्तकाशी पहुंचकर वे लोग दिनांक 30.05.2023 को होटल नारायण (जाखधार रोड़) में रुके थे, उनके द्वारा हेलीकॉप्टर टिकट के लिए ऑनलाईन सर्च किया तो उनको एक मोबाइल नम्बर मिला। जिस नम्बर पर काॅल करने पर उक्त व्यक्ति ने खुद को पवनहंस हेली का ऐजेन्ट बताया व हेली टिकट उपलब्ध कराने की बात कही गयी। इनको 12 लोगों के लिए टिकट की आवश्यकता थी और वह उनको 12 टिकट हेली टिकट उपलब्ध कराने पर सहमत हुआ। शिकायत कर्ता ने गूगल पे के माध्यम से उस व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराये गये खाते में ₹ 92880 डाले गये, जिसके एवज में उक्त व्यक्ति द्वारा 12 टिकट व्हट्सएप पर उपलब्ध कराये गये। इन टिकटों का प्रिन्ट लेकर हैलीपैड पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि ये टिकट फर्जी हैं, और उनको ठग लिया गया है। उस नम्बर पर कॉल करने पर उसके द्वारा अब काॅल रिसीव नहीं की जा रही है। शिकायतकर्ता के साथ हुई ठगी के सम्बन्ध में थाना गुप्तकाशी पर मु0अ0सं0 25/2023 धारा 420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना प्रचलित है।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली ठगी से बचें, हैलीकॉप्टर टिकटों के लिये गूगल पर सर्च न करें, टिकटों की बुकिंग अधिकृत वेबसाइट से ही करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here