कोरोना कर्फ्यू में अवैध तस्करी के विरुद्ध चैकिंग अभियान के दौरान 17 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो कार के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
*जनपद में वर्तमान में जारी कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन कराने, जमाखोरी अवैध क्रियाकलाप करने वालों तथा शराब व अन्य मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई / गिरफ्तारी के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा लगातार आदेशित किया जा रहा है।
आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष रायपुर श्री दिलबर सिंह नेगी महोदय के नेतृत्व में थाना एवं चौकी क्षेत्र में अवैध कारोबार एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान जारी है।
उक्त अभियान के दौरान आज दिनांक 26 मई 2021 को तपोवन पुल रायपुर के पास उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह राणा द्वारा मय चीता कर्म0 गणों के दौराने चैकिंग कार सं HP52B7580 व कार सं0 UK10 8810 में चार अभियुक्त 1- यश चौधरी पुत्र श्री बालेश्वर चौधरी निवासी 14/8 दशमेश विहार रायपुर देहरादून 2- अंकित चौहान पुत्र श्री जय सिंह चौहान निवासी 8 ओल्ड सर्वे रोड डालनवाला देहरादून 3- गौरव राणा पुत्र श्री राजेश राणा निवासी मंगलुवाला नालापानी रायपुर देहरादून 4- दीपक कुमार पुत्र स्व0 श्री अशोक कुमार निवासी तपोवन रोड रायपुर देहरादून के कब्जे से कुल 17 पेटी ( 48 बोतल व 624 पव्वे) अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनिय के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त गणों को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
[नाम पता अभियुक्त गण]
1- यश चौधरी पुत्र श्री बालेश्वर चौधरी निवासी 14/8 दशमेश विहार रायपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष।
2- अंकित चौहान पुत्र स्व0 श्री जय सिंह चौहान निवासी ओल्ड सर्वे रोड डालनवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष
3- गौरव राणा पुत्र राजेश राणा निवासी मंगलुवाला नालापानी रायपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष
4- दीपक कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार निवासी तपोवन रोड रायपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष
[बरामद माल]
13 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग
03 पेटी अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड
01 पेटी अंग्रेजी शराब इम्परियल ब्लू
शेवरले कार
एस्टीम कार