दुराचार के आरोप में अपने ही गांव की अल्प बुद्धि की युवती के साथ दुराचार के मामले में विकासखण्ड जखोली के  धारकुड़ी के ग्राम प्रधान भगवान सिंह पंवार को कल सांय को रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है  

दुराचार में मामले में दर्ज मुकदमा को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित होते ही पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान  भगवान सिंह पंवार को किया  गिरफ्तार।

पुलिस द्वारा टीम बनाकर दो अन्य रोशन सिंह पंवार व नेपाली को गिरफ्तार करने के लिए कीई  जा रही है दबिश।

तीनो आरोपी गांव में होने के बाद भी राजस्व उप निरीक्षक नही कर पाए थे गिरफ्तार।

आरोपी खुले घूम रहे थे गांव में ।

सूत्रों के अनुसार नेपाली व  एक अन्य स्थानीय युवक द्वारा गांव वालों के सामने पहले कबूल किया था दुराचार होने का मामला।

रुद्रप्रयाग जनपद में एक मंद बुद्धि बालिका के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। मामला राजस्व क्षेत्र का है जंहा पर परिजनों द्वारा 25 अगस्त को राजस्व उपनिरीक्षक को अपने बालिका के साथ हुए कुछ लोगो द्वारा दुराचार के सम्बंध व दुराचारियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने शिकायत की गई जिसमें राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा शिकायत कर्ता के शिकायत पर 25 अगस्त को समय लगभग12बजे को 354,376 धाराओं में नामजद तीनो आरोपियों ग्राम प्रधान,गांव के ही एक अन्य युवक व नेपाली मूल के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।जिसमे 26 अगस्त को माता पिता के बयान लेकर लड़की का मेडिकल चेकप करवाया गया ।27 अगस्त को न्यायालय रुद्रप्रयाग के समुख लड़की का धारा 164 के अंतर्गत बयान दर्ज करवाये गए । 28 अगस्त मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के आदेशों पर रेगुलर पुलिस को उक्त मामले की जांच के लिए हस्तांतरित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here