रुद्रप्रयाग :जिला मुख्यालय पर 7 अगस्त 2023 को वादी हरीश चन्द्र सेमवाल निवासी मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग की तहरीर के आधार पर उनके घर में हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी थी।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में श्री जयपाल सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर से कोतवाली स्तर पर टीम गठित कर आवश्यक सुरागरसी, पतारसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र श्री प्रेम भारती निवासी ग्राम अमसारी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग।2 नाम रोहित राज पुत्र श्री गिरीश लाल निवासी ग्राम अमसारी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग।
3- विवेक पुत्र श्री अनुसूया लाल निवासी ग्राम अमसारी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग को आज गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से –* दो इण्डेन गैस के सिलेन्डर, एक परात तथा एक कांस की थाली व नगद धनराशि 2000/-इनके द्वारा चोरी की सामग्री की शत-प्रतिशत बरामदगी हुई है।.तीनो अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।