नई दिल्ली।

आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर एक बार फिर संसद की सुरक्षा ध्वस्त करते ‘हमला’ हो गया। बुधवार को दो युवक सारी सुरक्षा व्यवस्था को भेदते हुए लोकसभा के भीतर घुस गए और नारेबाजी करते हुए सदन के भीतर ‘कलर स्मोक’ (क्रैकर) का इस्तेमाल करते हुए पीला धुंआ छोड़ दिया।

22 साल पहले आज ही के दिन हुआ था संसद पर आतंकी हमला, सुबह शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

13 दिसंबर 2001 को 5 आतंकियों ने संसद पर हमला किया था, जिसमें जवानों के साथ ही कुल 9 लोग शहीद हो गए थे। बुधवार को परिसर में साल-2001 में हुए हमले के शहीद जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। तब से संसद के भीतर और बाहर कई चक्रिय सुरक्षा व्यवस्था रहती है। बावजूद इसके, दो युवक संसद के न केवल भीतर दाखिल हो गए, बल्कि ‘कलर स्मोक’ के साथ दाखिल हुए।

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कूदे दर्शकदीर्घा से, पीले धुंअे से भरा सदन

पूर्वाह्न लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही चल रही थी। स्पीकर के आसन पर राजेंद्र अग्रवाल बैठे थे। भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने अभी बोलना ही शुरू किया था कि अचानक एक युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गया। जब तक सांसद कुछ समझ पाते, वह बेंचों पर दौड़ते हुए अध्यक्ष के आसन की ओर बढ़ता है। तभी दर्शक दीर्घा से कूदते हुए उसके दूसरे साथी ने जूते में छिपाकर रखे गए ‘कलर स्मोग क्रैकर’ को नीचे पटक दिया, जिससे सदन में पीला धुंआ फैल गया।

आनन-फानन में सांसदों ने ‘हमलावरों’ को दबोच लिया। बताया गया है कि उन्होंने नारेबाजी भी की। दोनों को सुरक्षाकर्मी और खुफिया एजेंसियां पूछताछ के लिए ले गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बताया गया है कि दोनों मैसूर के सांसद के पास पर आए थे। इनमें एक की पहचान सागर और दूसरे की मनोरंजन नाम से हुई है।

संसद के बाहर भी की गई नारेबाजी, युवक-युवती गिरफ्तार

 

जिस वक्त सदन के भीतर यह घटनाक्रम हुआ, ठीक उसी वक्त संसद के बाहर हमलावरों के दो साथियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इन्होंने भी कलर स्मोक क्रैकर से बाहर धुंआ छोड़ा। इनमें एक युवक और युवती शामिल हैं। दोनों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here